रांची:
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. सीएम सोरेन ने बोकारो में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी बीजेपी सरकार ईडी और सीबीआई के जरिए विपक्षी दलों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, “लेकिन मैं जनता के बीच साफ-साफ कहता हूं कि मैं जेल जाने से नहीं डरता. वे ऐसी कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता.” सीएम सोरेन ने जनसभा में रघुवर दास सरकार को घेरा और कहा, ”पिछली सरकार ने राज्य का सारा पैसा खर्च कर दिया और जब हमने आवाज उठाई तो दिल्ली की जनता ने ईडी लगा दी और सीबीआई हमारे पीछे है।” मुझे जेल में डालने की साजिश रची गयी, लेकिन वे नहीं जानते कि झारखंड में कोई जेल जाने से नहीं डरता.”

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि यह ऐसा गठबंधन है, जो लोगों को आपस में लड़ाकर राजनीति करता है. सोरेन ने कहा कि आज की तारीख में इस देश के लोगों के बीच जाति और धर्म के नाम पर बड़े पैमाने पर जहर फैलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ”एनडीए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी पैदा करके, मणिपुर में आदिवासियों को अपमानित करके और उन्हें एक-दूसरे से लड़वाकर मॉब-लिंचिंग को बढ़ावा देता है। उन्हें लगता है कि इससे उनकी राजनीतिक आकांक्षाएं पूरी हो जाएंगी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे और उनकी योजनाओं को विफल कर देंगे.’