पैसे का लालच देकर होने वाली थी विधायकों की खरीदारी, तीन लोग गिरफ्तार

टीम इंस्टेंटख़बर


पिछले कई सालों से विधायकों की खरीद फरोख्त कर चुनी हुई सरकारों को गिराने का खेल काफी तेज़ हो गया है, ऐसे ही एक गंदे खेल का खुलासा झारखण्ड में भी हुआ जिसमें हेमंत सरकार को अल्पमत में लाने की साज़िश चल रही थी. विधायको को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार के विरोध में लाने की भनक पड़ते ही राजधानी रांची के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि तीनों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।गिरफ्तार तीन व्यक्तियो में दो सरकारी कर्मचारी है। गिरफ्तार आरोपियो में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल है।तीनो के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है।

झारखंड सरकार गिराने की साजिश के बारे में बेरमो से विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कोतवाली रांची में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि झामुमो-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने की जानकारी महीनों से चली आ रही है। कई विधायकों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जाती रही है। इसी क्रम में उन्हें जानकारी मिली जो हैरान करने वाली थी। अलग अलग जगहों से कुछ लोग राजनीतिक षड़यंत्र को अंजाम देने के लिए रांची में कैंप किए हुए हैं और हवाला के जरिए बड़े पैमाने पर लेन देन की सूचना मिली है।

सत्तारूढ़ दल के विधायकों को प्रलोभन देकर खरीदफरोख्त के लिए और लेन-देन के लिए बातचीत चल रही है। ताकि कुछ विधायकों तो प्रलोभन से तोड़कर सरकार गिराई जा सके। उन्हें जानकारी है कि कुछ बहुत ही रसूखदार और फाइनेंसर छद्म नामों से कई होटलों में ठहरे हुए हैं और विधायकों से संपर्क की कोशिश में हैं ताकि उन्हें लालच देकर सरकार को गिराया जा सके।

प्राथमिकी के अनुसार इन पर सरकार को गिराने की साजिश रची है। मोबाइल के साथ दो लाख रुपये जब्‍त किये गये हैं। प्राथमिकी के अनुसार तीनों ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्‍द ही बड़ी साजिश के भंडाफोड़ की उम्‍मीद की जा रही है जिसमें साजिशकर्ता कुछ बड़े राजनेता बेनकाब हो सकते हैं।