छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने फैसले पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को ले जाने के लिए रेलवे जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, उसके लिए रेलवे राज्य सरकारों से पैसा भी वसूल रहा है। रेलवे के इस कदम पर राज्य सरकारों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सीएम बघेल ने कहा है कि मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार को मानवीय आधार पर राज्यों से पैसा नहीं लेना चाहिए। ये गलत है, केंद्र को इसमें सहायता देनी चाहिए। इस बारे में उन्होंने शनिवार को रेल मंत्री को पत्र भी लिखा है। साथ ही उन्होंने राज्य के 1.17 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए 28 ट्रेन चलाने की मांग की है। राज्य के यह मजदूर देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे हैं।

बता दें कि पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह 4.50 बजे हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना हुई। इसमें करीब 1200 यात्री थे। बाकी ट्रेनें नासिक से लखनऊ, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक के लिए चलेंगी।