फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सेना संजय राउत के बीच जारी जुबानी जंग के चलते केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना को Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। सुरक्षा मिलने पर कंगना रनौत ने खुशी जाहिर की है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि “ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं, उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।”

कंगना रनौत की सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे. इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे. इसका नोटिफिकेशन थोड़ी देर में जारी हो सकता है. बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को जब कंगना मुंबई पहुंचेंगी, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी.

दरअसल, बहुचर्चित सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कंगना रनौत ने शुरू से अपनी आवाज बुलंद रखी है. उन्होंने बॉलीवुड माफ‍िया, नेपोट‍िज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. इस कंगना ने हदें पार करते हुए मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तक कह दिया, इसके प्रतिक्रिया आने पर शिवसैनिकों की तालिबान से तुलना कर दी| मामले ने राजनीतिक रंग लिया तो भाजपा कंगना के सपोर्ट में खुलकर उतर आयी और उसी के नतीजे में वाई श्रेणी की सुरक्षा भी मिल गयी| कंगना के विवादास्पद बयानों के चलते वह सेलेब्स के निशाने पर तो आईं ही लेक‍िन कुछ राजनैतिक पार्ट‍ियों से भी उन्होंने झगड़ा मोल ले लिया.