पुणे:
ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे विश्वकप के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में मिचेल मार्श के नाबाद 177 रनों का अहम योगदान रहा, जिससे कंगारू टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 307 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। शनिवार को पुणे में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे, जिसके जबाव में 5 बार की चैंपियन ने 44.4 ओवर में केवल दो विकेट गंवाते हुए 307 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

मिचेल मार्श ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 177 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस के 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो जाने के बाद डेविड वॉर्नर और मार्श ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। वॉर्नर ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंदों में 6 चौके लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ 64 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद और मुश्तफिजुर रहमान ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

वहीं बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने टीम 300 रनों के पार पहुंच गई। इस में तौहीद ह्र्दय ने 74 रन बनाये जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 45 रन का योगदान दिया। सलामी जोड़ी तंजीद हसन और लिटन दास ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 76 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया के लिये स्पिनर एडम जंपा और तेज गेंदबाज सीन एबोट ने दो-दो विकेट लिये। मार्कस स्टोइनिस के खाते में एक विकेट रहा।