नई दिल्ली: कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया। तीसरी बार बंदी बढ़ाने के साथ ही रेलवे ने साफ किया कि 17 मई तक सभी यात्री सेवाएं रद्द रहेंगी।

हालांकि, इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए दूसरे राज्यों में लॉकडाउन के बीच फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जाएगा। फ्रेट और पार्सल गाड़ियों का संचालन भी इस दौरान जारी रहेगा।

शुक्रवार को पहली ऐसी ट्रेन (खास ट्रेन) सुबह चार बज कर करीब 50 मिनट पर हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना हुई, जिसमें 1,200 यात्री हैं। बाकी पांच ट्रेनों में नासिक से लखनऊ (रात 9:30 बजे), अलुवा से भुवनेश्वर (शाह छह बजे), नासिक से भोपाल (रात में आठ बजे), जयपुर से पटना (रात में दस बजे) और कोटा से हटिया (रात में नौ बजे) ट्रेन शामिल हैं।