अदनान
ओवल टेस्ट में शतकवीर रोहित शर्मा को दो जीवनदान देने वाले इंग्लैंड के रोरी बर्न्स इस समय इंग्लैंड की टीम के चाहने वालों के निशाने पर हैं. रॉरी बर्न्स ने रोहित शर्मा का पहला कैच महज 6 रन के स्कोर पर छोड़ा था तो वहीं पर दूसरा कैच मैच के तीसरे दिन तब छोड़ा जब वो 40 रन के स्कोर के पास थे। रॉरी बर्न्स के लिये रोहित का कैच छोड़ना इतना महंगा पड़ा कि उन्होंने शतक लगा दिया और भारत को वो शुरुआत दिला दी जिसकी उसे बेहद दरकार थी।

रॉरी बर्न्स की खराब फील्डिंग को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने निशाना साधते हुए लताड़ लगाई है। माइकल वॉन ने अपने ट्विटर हैंडल से रॉरी बर्न्स की खराब फील्डिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि दिन का खेल खत्म होने के बाद वो रॉरी बर्न्स को अपनी फील्डिंग एकैडमी में क्षेत्ररक्षण सिखाने के लिये बुलायेंगे।

रॉरी बर्न्स की इस गलती के चलते रोहित शर्मा ने पहले केएल राहुल के साथ और फिर चेतेश्वर पुजारा के साथ बड़ी साझेदारी कर भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।