मर्सिडीज़-बेंज की ए-क्लास लिमोज़िन भारत में लॉन्च हो गयी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 39.90 लाख है. 2020 मर्सिडीज़-बेंज़ ए-क्लास लिमोज़िन तीन वेरिएंट्स – लिमोज़िन पेट्रोल, लिमोज़िन डीजल और AMG ए-क्लास में पेश की गई है. कार के डीजल मॉडल की कीमत रु 40.90 लाख रखी गई है, वहीं AMG A35 की एक्सशोरूम कीमत रु 56.24 लाख रखी गई है. वैश्विक बाज़ार में यह कार 2018 में ही लॉन्च की जा चुकी है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब इसे भारतीय बाज़ार लाया गया है.

मर्सिडीज़-बेंज A 200 लिमोज़िन के साथ 1.3-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है. इस पेट्रोल इंजन को कंपनी ने 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. कार सिर्फ 8.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और एक लीटर पेट्रोल में 17.50 किमी चलने का दावा कंपनी ने किया है. कंपनी नई कार के इंजन और ट्रांसमिशन पर 8 साल की वॉरंटी दे रही है.

मर्सिडीज़-बेंज़ ए 220डी लिमोज़िन डीजल के साथ 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन मिला है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और यह 8.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पर आ जाती है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर डीजल में कार को 21.35 किमी तक चलाया जा सकता है.

फीचर्स की बात करें तो ए-क्लास लिमोज़िन के साथ लेटेस्ट एमबीयूएक्स सिस्टम और एनजीटी 6.0 दिया गया है. इसके अलावा कार को मर्सिडीज़ मी कनेक्ट दिया गया है. इस सिस्टम के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए दिया गया है. इस कार में बैठकर हे मर्सिडीज़ बोलने पर वॉइस कंट्रोल सिस्टम अपना काम शुरू कर देता है.

कार के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल कारप्ले और नेविगेशन के साथ क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक रूप से अडजस्ट होने वाली सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, थर्मोट्रॉनिक दो-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली सीट पर आर्मरेस्ट और वासरलेस चार्जिंग जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.