• जिला महिला अस्पताल में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के स्टॉल का उद्घाटन
  • मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुरुषों को भी आगे बढ़कर परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित किया
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हमीरपुर ब्यूरो
हमीरपुर: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सोमवार को जिला महिला अस्पताल में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के स्टॉल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन के महत्व से रूबरू कराया। इसके साथ ही अस्थाई साधनों को लेकर व्याप्त शंकाओं का भी समाधान किया। दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.नोमानी ने कहा कि परिवार सीमित रखा जाए, इसके लिए पुरुष भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने ऐसे पुरुषों जिनके परिवार पूरे हो चुके हैं, उन्हें नसबंदी कराने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने परिवार नियोजन के अन्य साधनों अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट, कॉपर टी, माला एन आदि के विषय में भी जानकारी दी। इस दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों ने उनसे अस्थाई साधनों के साइड इफेक्ट या अन्य मामलों में भी जानकारी भी ली, जिसका उन्होंने समाधान किया।

इस मौके पर डॉ.आशा सचान, डॉ.पूनम, परिवार नियोजन की काउंसलर निकिता, परिवार नियोजन विशेषज्ञ, अस्पताल के मैनेजर विवेक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएमओ डॉ.आरके सचान।

दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने अपने कार्यालय से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनएचएम के डीपीएम सुरेंद्र साहू ने बताया कि उक्त वाहन गांव-गली प्रचार करके लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर डीसीपीएम मंजरी गुप्ता, रवि प्रजापति, अजय वर्मा, धर्मवीर साहू, ओपी पटेल आदि मौजूद रहे।