मेरठ: कोल्ड स्टोरेज में कम्प्रेसर फटा, पांच की मौत
मेरठ:
मेरठ में एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल कंप्रेसर फटने की वजह से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया. लेंटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. शुरुआत में पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन बाद में प्रोफेशनल लोगों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. यह मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक 27 लोग मलबे के नीचे दबे हुए बताए जा रहे थे. इन सभी को बाहर तो निकाल लिया गया है, जिनमें से 5 की मौत हो गई. अन्य सभी घायल हैं. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. NDRF की यूनिट पूरा मलबा हटाने तक यह ऑपरेशन चलाएगी.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है एक मजदूर मलबे के नीचे दबा हुआ है और जान बचाने के लिए लोगों को बुलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह मलबे के नीचे पूरी तरह फंसा हुआ है और उसका पैर भी अंदर ही दब गए हैं. उसकी आवाज तक नहीं निकल पा रही थी. इसके बाद वहां पहुंचकर लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की.










