लखनऊ:
हार्ड वर्क का कोई तोड़ नहीं होता है, स्मार्ट वर्क के चक्कर में स्टूडेंट्स गलत चीज़ों में न फंसें, शार्ट कट नहीं ढूंढना चाहिए, यह सही है कि किताबी पढ़ाई की अब उतनी ज़रुरत नहीं रही लेकिन मेहनत की ज़रुरत तो हमेशा रहेगी। छात्रों को यह सन्देश आज IILM एकेडमी आफ हायर लर्निंग के वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023” के तीसरे दिन के मौके पर संसथान की निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी दिया। बतादें कि यह संस्थान का 15 वां वार्षिकोत्सव है, चार दिवसीय इस सालाना कार्यक्रम का कल समापन होना है.

“ज़ील 2023” के तीसरे दिन इनक्यूजिटीव, डिबेट, सिंगिग, नुक्कड़ नाटक, फैशनिष्टा, रंगोली, डान्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सारी प्रतियोगिताओं का आकलन करने के लिए संस्थान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जज आमंत्रित किये थे, जो कि कारपोरेट तथा शैक्षणिक जगत से थे।

छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया तथा उपस्थित लोगों को सोचने पर विवश किया। ज़ील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में समाज के विभिन्न रंग देखने को मिले। डिबेट प्रतियोगिता मेें जहाँ एक ओर प्रतिभागियों ने यूक्रेन-रशिया युद्ध पर अपने विचार व्यक्त किये, वही रंगोली में किसी पारंगत आर्टिस्ट की तरह अपनी कला का प्रदर्शन किया। गायन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति दी।

ज़ील 2023 में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2023 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित हैं। ज़ील 2023 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानो के छात्रो का उत्साह देखते ही बनता था। हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड़ रहा था।

आज के कार्यक्रम में कामयाब होने वाले छात्र-छात्रों के नाम इस तरह हैं:-

इन परस्यूट आफ डिसप्यूट: द डिबेट कम्पटीशन (अंग्रेजी)

प्रथम दिव्यांशु शंकर शेरवुड, द्वितीय साक्षी ओमर आईआईएलएम, तृतीय शुभम् चैरसिया एवं गीतिका पाठक आईआईएलएम

इन परस्यूट आफ डिसप्यूट: द डिबेट कम्पटीशन (हिन्दी)

प्रथम अनिमेष तिवारी जयपुरिया, द्वितीय ज्योत प्रीत सिंह आईआईएलएम, तृतीय सर्वेन्द्र सिंह एम सी सक्सेना कालेज

इन्ट्राप्रीन्योर

प्रथम बीबीडीएनआईटीएम, द्वितीय आईआईएलएम, तृतीय आईआईएलएम

नुक्कड़ नाटक

प्रथम बीबीडीएनआईटीएम, द्वितीय आईआईएलएम

इनक्यूजीटिव

प्रथम अक्षत मिश्रा एवं दिव्यांशु शंकर शेरवुड, द्वितीय शुभम् चैरसिया एवं हर्षित भट्ट आईआईएलएम, तृतीय साक्षी ओमर एवं तुषार शर्मा आईआईएलएम

बेस्ट आउट आफ वेस्ट

प्रथम शिवांश सिंह एवं मो0 इन्जमान जीसीआरजी, द्वितीय देवांशी श्रीवास्तव एवं आयुषी गौतम, आईआईएलएम, तृतीय अवन्तिका जायसवाल एवं अंकित सिंह आईआईएलएम

सोलो सिंगिंग

प्रथम विवेक काण्डपाल भातखण्डे विश्वविद्यालय, द्वितीय तुषार शर्मा आईआईएलएम तृतीय अस्मिता सिंह बीबीडी