कारोबार

मेडिकवर हॉस्पिटल्स का कारनामा, ‘प्लाज्मा थेरेपी’ से कोरोना पॉजिटिव दो महीने के बच्चे की बचाई जान

इतनी कम उम्र का शिशु दुनिया का सबसे पहला प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन से गुजरने वाला इंसान बना, कोई अन्य दर्ज प्रमाण नहीं

मुंबई: महाराष्ट्र में स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञों की एक टीम ने ‘प्लाज्मा थेरेपी’ करके दो महीने के एक बच्चे की जान बचाई जो कोविड पॉजिटिव पाया गया था। विवादस्पद रूप से यह भारत (और दुनिया भर में) का सबसे नन्हा मरीज है जिसकी जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा ट्रांसफ़्यूज़न किया गया था।

बच्चे को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका 80% फेफेड़ा कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुका था, जिसके परिणामस्वरूप उसे गंभीर निमोनिया हो गया था। साँस लेने में तकलीफ और तेज बुखार ने स्थिति को गंभीर बना दिया; और बच्चे पर कोविड-19 के पारंपरिक उपचार प्रोटोकॉल का कोई असर नहीं हो रहा था। रेमेडिसविर इंजेक्शन से लेकर हेपरिन थेरेपी तक, मरीज का हर संभव तरीके से उपचार करने की कोशिश की गई।

“बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली पूरी तरह से विकसित नहीं होती है और इसलिए उन्हें संक्रामक रोग आसानी से लगने का जोखिम होता है; और कोरोनावायरस के ममले में भी ऐसा ही है। समाज में एक गलत धारणा फैली है कि बच्चों को कोविड -19 होने का जोखिम कम है, लेकिन तथ्य यही है कि ये वायरस बच्चों के लिए भी खतरनाक है,” डॉ. अनिल कृष्णा, चेयरमैन, मेडिकवर ग्रुप (इंडिया) ने कहा।

उपचार पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. सुशील पारख, मेडिकल डायरेक्टर, मेडिकवर हॉस्पिटल्स ने कहा, “चूंकि बच्चे पर हर दूसरे उपचार का असर नहीं हो रहा था, इसलिए हमने आखरी रास्ते के रूप में प्लाज्मा थेरेपी करने का फैसला लिया। और मेडिकवर हॉस्पिटल्स के मेडिकल टीम की 22-दिनों की अथक कोशिशों के बाद, नन्हा वॉरियर ठीक हुआ और उसका अपनी माता के साथ पुनर्मिलन हुआ! अब शिशु को डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह घर लौट चुका है और अस्पताल की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा दूर से ही उसपर नज़र रखी जा रही है।”

कभी-कभी, समय पर अस्पताल ले जाने की बजाय, माता-पिता कोविड -19 की मौजूदा स्थिति के डर से घरेलू उपचार का सहारा लेने लगते हैं। कई बार परिणाम बुरे होते हैं। वैश्विक महामारी के इस समय के दौरान, यह महत्वपूर्ण है कि लोग लक्षणों को लेकर सतर्क रहें, और हालात हाथ से निकलने से पहले स्वास्थ्यसेवा केन्द्रों में जाएं।

Share
Tags: medicover

हाल की खबर

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024