रामपुर
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेहद करीबी और उनके मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पर फसाहत अली खां शानू को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

भाजपा ज्वाइन करने के बाद शानू ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए अब्दुल सिर्फ दरी बिछाने के काम के लिए है। जहां मान-सम्मान बचाना भारी पड़ रहा हो, वहां रहने से क्या फायदा। भाजपा में मुख्यमंत्री महाराज जी सबको साथ लेकर चलते हैं। राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए इस छोटे से अब्दुल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है।

शानू उस समय चर्चा में आ गए थे जब रामपुर में ही सपा के कार्यालय पर ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए हमला किया था। इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद शानू ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब आपने कहा कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा तो आज़म खान ने जेल में कोरोना का टीका नहीं लगवाया। नतीजा ये हुआ कि वो मौत के मुंह में जाते-जाते बचे।

शानू ने कहा था कि बीजेपी से हमारी क्या शिकायत? वो हमसे प्यार करते हैं, हम उनसे प्यार करते हैं। जैसा सलूक वो हमारे साथ करते हैं, वैसा सुलूक हम उनके साथ करते हैं। हमारी शिकायत समाजवादी पार्टी से है। हमारे कपड़ों से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बदबू आती है। हमारे स्टेजों पर हमारा नाम नहीं लेना चाहते हैं। सारा ठीकरा अब्दुल ने ले लिया है।