लखनऊ:
प्रयागराज में पत्रकारों के भेस में आकर पुलिस और पत्रकारों की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन शूटरों ने कल रात हत्या की जिसके बाद सावधानी बरतते हुए राजधानी लखनऊ के कालीदास मार्ग में किसी भी मीडिया कर्मी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों के आवास हैं.

प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में शनिवार को देर रात मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्त अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन शूटर्स ने तड़ातड़ फायरिंग करके हत्या कर दी थी. ये तीनों शूटर्स मीडिया पर्सन बनकर मौके पर पहुंचे थे. इस घटना के बाद प्रदेश भर में हाई अलर्ट घोषित करते हुए प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के चलते लखनऊ में हजरतगंज थानांतर्गत कालीदास मार्ग की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक इसके साथ ही यहां मीडियाकर्मियों की भी एंट्री बैन कर दी गई है.

कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास है. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, दयाशंकर सिंह, सूर्य प्रताप शाही, धर्मवीर प्रजापति समेत दर्जन भर मंत्रियों के भी आवास कालीदास मार्ग पर हैं. ऐसे में यहां बाहरी व्यक्ति के साथ ही मीडियाकर्मियों की भी एंट्री पर रोक लगा दी गई है.