हिंदी पत्रकारिता दिवस “यूपी मीडिया ई -कॉन्क्लेव 2020” का आयोजन


लखनऊ: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन फ़िरोज़ाबाद के संयुक्त तत्त्वाधान में “द रोल ऑफ़ मीडिया इन लोकडाऊन ड्यूरिंग कोविड -19” विषय पर आज प्रदेश स्तरीय ई -संगोष्ठी “यूपी मीडिया ई -कॉन्क्लेव 2020 ” का आयोजन किया गया|

ई -सेमिनार का शुभारंम लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी के विचारों से हुआ, उन्होंने कहा कि मीडिया को दबाव में लिया जा रहा है, महामारी को रोकने में व लोगों की जागरूकता के लिए मीडिया ही अहम् भूमिका निभा सकती है जिसके लिए सावधानी के अलावा हमें सत्यता को उठाना चाहिए | इससे पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत कर अपने विचार प्रकट करने के लिए आमंत्रित किया ,सर्वश्रेष्ठ वक्ता को उनके वक्तव्यों के लिए “उ0 प्र0 मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड ” से विभूषित कर सम्मानित किया जाएगा, यह जानकारी दी |जालौन से देवेश कुमार ने कोरोना से बचाव व मीडिया की जिम्मेदारी को अधिक बढ़ना बताया | वहीं कोरोना की जंग जीतकर आये रियाजुद्दीन ने कोरोना संक्रमित लोगों की दशा से अवगत कराया और लांग, इलाइची गरम काढ़ा को संजीवनी बताया साथ ही मीडिया को आह्वान किया की असली दायित्व अब निभाना है ।

प्रशांत उपाध्याय ने सच दिखाने, लोगों को जागरूक कर, अपने बचाव के साथ -साथ पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखने पर बल दिया, मनोज भोला ने मास्क व ग्लूबस का प्रयोग करने का सुझाव दिया, आगरा से प्राइम टीवी के ब्यूरो अमित शर्मा व रिपोर्टर ममता भारद्वाज ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्ज़ा दिए जाने व कैसुअलिटी में सरकार से पत्रकारों को आर्थिक मदद का आह्वान किया

इस अवसर पर यूनियन व संस्थाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बीच में आगरा के पत्रकार निधन पर दुःख व्यक्त किया और सरकार से परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग करी और सभी वक्ताओं से कोरोना महामारी से स्वयं को व दूसरों को बचाने के प्रति मीडिया को जागरूकता का

सशक्त माध्यम बताया और पत्रकारों को सकारात्मक सोच के साथ इस महामारी से मुक़ाबला कर इसे हराने का संकल्प लिया अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए शीघ्र ही रिजल्ट का आश्वासन दिया |