लखनऊ :
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में मेयर पद के उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई लंबी बैठक के बाद राज्य की 17 नगर निगम सीटों में से दो के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. . पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट से अनिल कुमार श्रीवास्तव को पार्टी का मेयर उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं कानपुर से पार्टी ने अश्नी अवस्थी को टिकट दिया है. हालांकि राजधानी लखनऊ के मेयर प्रत्याशी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बताया गया कि मेयर पद के बाकी उम्मीदवारों की घोषणा आज की जाएगी।

कांग्रेस की तीन स्तरीय चुनाव समितियां गठित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने चुनाव कराने के लिए तीन स्तरीय समितियों का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश, प्रान्त एवं जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया है। इन समितियों की जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस निकाय चुनाव को हल्के में नहीं ले रही है। वह पूरी ताकत से इन चुनावों में उतर रही हैं।