टीम इंस्टेंटखबर
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती दूसरे दलों से आने वाले नेताओं और बागियों से परहेज करेंगी. बसपा प्रमुख ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे दूसरे दलों के आने वाले विधायकों और जिन नेताओं के टिकट दूसरे दलों ने काट दिए हैं, उनको टिकट दिलाने से परहेज करें.

इस बारे में मायावती ने ट्वीट कर पार्टी नेताओं को संदेश दिया है. पिछले दिनों ही बीएसपी के छह विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. जिसे बीएसपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीएसपी के नेताओं के अगर टिकट काटे जाते हैं तो उन्हें पार्टी के दूसरे विधायकों और अन्य लोगों के टिकट देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के लोगों को ज्यादा टिकट देने पर जोर देना चाहिए. यानी मायावती का साफ संदेश है कि पार्टी को अपने कैडर के नेताओं को टिकट देना चाहिए.

फिलहाल बीएसपी एसपी को लेकर ज्यादा आक्रामक है. क्योंकि बीएसपी के ज्यादातर विधायकों ने एसपी का ही दामन थामा है. लिहाजा मायावती बीएसपी विधायकों को पार्टी में शामिल कराने को लेकर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साध रही हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी एसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकी हैं.