स्पोर्ट्स डेस्क
पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. मयंक अग्रवाल अब नए सीजन में पंजाब की कप्तानी करेंगे. बता दें कि मयंक को पंजाब ने रिटेंशन पॉलिसी के तहत टीम में रिटेन किया था.

मयंक 2018 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में काम किया है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी कुछ मैचों में की थी. पंजाब किंग्स ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर ट्वीट करके की है. पंजाब के फैन्स मयंक के कप्तान बनने पर काफी खुश हैं.

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा, “मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है, मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर खुशी हो रही है.

अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 441 रन बनाए थे. पंजाब ने अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. अब मयंक की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल में कमाल करने की कोशिश करेगी.

बता दें कि इस बार पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदा है. लियाम ने 11.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम पैसे देखकर टीम में शामिल किया है. इसके अलावा शिखर धवन भी इस बार पंजाब की ओर से खेलते दिखेंगे.