बिना दर्शकों के मैचों के मैचों का आयोजन कराये जाने की बात से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सहमत नहीं हैं। अख्तर के मुताबिक बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच कुछ ऐसा ही है, जैसे बिना दुल्हन के शादी।

शोएब अख्तर ने कहा, “खाली स्टेडियम में मैच खेलना क्रिकेट बोर्ड्स के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें इसको मार्केट करना चाहिए। खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलना ऐसा ही है जैसे बिना दुल्हन के शादी। हमें खेल के लिए दर्शकों की जरूरत है।”

भारत में खुल सकेंगे स्टेडियम: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई जा चुकी है। इस दौरान स्टेडियम समेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। हालांकि दर्शकों के यहां आने पर अब भी पाबंदी जारी है।

गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण में खेल परिसरों को खोलने की अनुमति दी मिलने से संभवत: खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू करने का रास्ता साफ हो गया जो मार्च के मध्य से ही बंद है।