लखनऊ:
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूनानी निदेशालय, उत्तर प्रदेश से प्राप्त आदेशानुसार 11 अगस्त को इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में “मेरी माटी मेरा देश” के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

संस्कृति मंत्रालय ने इस साल 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का आदेश जारी किया है, जिसमें मेरी माटी मेरा देश के बैनर तले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही देश के बेहतर भविष्य के लिए वे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प भी लेंगे, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, और फिर 15 अगस्त को हर्ष और उल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे,

इस आदेश के अनुपालन में आज 11 अगस्त को इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अब्दुल हलीम क़ासमी एवं अन्य शिक्षकों ने देश को आजाद कराने वाले वीरों और शहीदों के प्रदर्शन तथा उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया, अंत में इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रबंध निदेशक डॉ. शाज़िया बेगम के समापन भाषण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।