भोपाल: राजधानी भोपाल में एक बार फिर दुकानें के खुलने के दिनों में बदलाव किया जा रहा है. अभी तक अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानें खुल रही थीं.

अब राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार को दो दिन बाजार बंद रहेगा. वहीं शेष पांच दिन पूरा बाजार खुलेगा. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के लिए यह बुरी खबर है कि अब राज्य के सभी 52 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है. अभी तक राज्य का निबाड़ी जिला कोरोना से अछूता था, लेकिन अब वहां भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं.

राजधानी भोपाल के मुख्य बाजारों को शनिवार और रविवार को बंद किए जाने के सरकार के निर्णय पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के पूर्व व्यापारिक संघों से बात की जाएगी. इसके बाद ही निर्णय लागू किया जाएगा.

आपने कहा कि भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है. इसलिए यहां पर कुछ सख्ती के साथ बाजारों के खुलने के दिनों में बदलाव करेंगे. गौरतलब है कि आनलाक-1 होने के बाद भोपाल में कोरोना के करीब 350 नए से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसके कारण ही सरकार बाजारों के खुलने को लेकर नई व्यवस्था बना रही है.