आज 18 नए केस मिले, तीन कोरोना पीड़ित मरीज़ों की मौत


मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेरठ शहर पर ख़ास नज़र है| अपनी डेली मीटिंग में वह कोरोना के मामले में मेरठ की अधिकारियों से विशेष जानकारी प्राप्त करते हैं और कड़े निर्देश भी देते हैं , इसके बावजूद भी मेरठ शहर में कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है|

संक्रमितों की संख्या 582 हुई, 47 मौतें
आज भी मेरठ में कोरोना के 18 नए मामलों की पुष्टि हुई, इसके अलावा शहर में आज कोरोना संक्रमित तीन मरीज़ों ने दम तोड़ा| कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 47 हो चुकी है वहीँ कोरोना संक्रमितों की संख्या 582 हो गयी है| इसमें 417 कोरोना के मरीज़ इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीँ अभी 122 लोगों का इलाज चल रहा है|

यूपी में 536 नए मामले दर्ज
बात अगर पूरे प्रदेश की करें तो यूपी में आज 536 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 20 लोगों की मौत दर्ज हुई है।सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 4642 है।

मृतकों की संख्या बढकर 365 हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत के साथ ही शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढकर 365 हो गयी जबकि संक्रमण के 12, 616 मामले हो गये हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के 4642 उपचाराधीन मामले हैं। अब तक 7609 लोगों को अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है।