कृति सेनन और प्रभास की रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के मेकर्स पर कई आरोप लगे थे. किसी ने फिल्म के डायलॉग्स पर सवाल उठाए तो किसी ने फिल्म में दिखाए गए किरदारों पर। जिसके बाद फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी सफाई पेश की. हालांकि विवाद में घिरने के बाद मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है.

लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं हाथ जोड़कर अपने सभी भाइयों-बहनों, बुजुर्गों, पूज्य संतों और श्री राम के भक्तों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सभी पर कृपा करें, हमें अपने पवित्र सनातन एवं महान देश की अटूट सेवा करने की शक्ति प्रदान करें। दरअसल, फिल्म रिलीज के बाद से ही लोग मनोज मुंतशिर से माफी की मांग कर रहे थे।

दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कई ऐसे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार मेकर्स के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। जिसके बाद फिल्म में डायलॉग्स भी बदल दिए गए हैं, फिल्म में अब पिता के डायलॉग की जगह लंका शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है.