कोलकाता: एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार आमने-सामने है। पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर जहां केंद्र सरकार एक्शन लेने के लिए तैयार है। वहीं, केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय के समन पर सचिव व डीजीपी को नहीं भेजने का फैसला ममता बनर्जी सरकार ने किया है।

गृह मंत्रालय ने किया था तलब
भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा के काफिले पर हमला के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को तलब किए जाने के बावजूद राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को नयी दिल्ली नहीं भेजने का फैसला किया है। मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें 14 दिसंबर को राज्य के अधिकारियों की मौजूदगी के बिना बैठक करने का अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है।