टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कांग्रेस से दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं, यहाँ तक कि आज उन्होंने UPA के वजूद को मानने से ही इंकार कर दिया।

टीएमसी सुप्रीमो ने मुंबई दौरे के दूसरे दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार से आज मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक बीजेपी विरोधी स्ट्रांग अल्टरनेटिव बनाने का आह्वान करते हुए बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने का आह्वान किया. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने फिर से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ नहीं कर रही है, तो वे लोग चुप रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोई कुछ करेगा नहीं…सिर्फ विदेश में रहेगा तो कैसे काम चलेगा? उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ ना करे और सिर्फ विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा?

ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि आखिर आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही हैं? तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमें यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल बहुत ही शांतिप्रिय राज्य है लेकिन यहां रोज वीडियो सर्कुलेट किए जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल से आती हूं. जबतक जिंदा हैं तबतक लड़ते रहेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा, ” मैं शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने मुंबई आयी थी, लेकिन उद्धव ठाकरे मुलाकात नहीं कर पाई. मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. संजय राउत और आदित्य ठाकरे से मुलाकात की. देश में जैसी परिस्थिति चल रही है. वैकल्पिक शक्ति बनाना होगा.