नई दिल्ली: नंदीग्राम में कल चुनावी अभियान के दौरान हुई घायल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस के मुखिया ममता बनर्जी अब व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी| ममता ने अस्पताल से एक वीडियो संदेश जारी कर यह जानकारी दी है। वीडियो सन्देश में ममता ने कहा है कि नंदीग्राम में हुए हमले की वजह से काफी चोटें आई हैं। हाथ-पैर में दर्द हो रहा है। ममता ने आगे कहा है कि वो कुछ दिनों बाद बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, मुझे हाथ, पैर और लिगामेंट में चोटें लगी हैं। मैं कार के पास खड़ी थी जब मुझे कल धक्का दिया गया था। मैं जल्द ही कोलकाता से रवाना हो जाऊंगी।

क्या दिया ममता ने मैसेज
ममता ने अपने वीडियो मैसेज के जरिए कहा, “कल नंदीग्राम में हुई घटना के कारण उन्हें लिगामेंट में काफी चोटें आई हैं। इस वजह से उन्हें छाती और अन्य जगहों पर भी दर्द का सामना करना पड़ रहा है।” उन्होंने अपने समर्थकों से शांति और व्यवस्था को ठीक ढ़ंग से बनाए रखने की अपील की हैं। ममता ने कहा है कि वो एक दो दिनों में अस्पताल से बाहर आ जाएंगी और किसी भी कीमत पर अपने अभियान को जारी रखेंगी , इसके लिए व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल करना पड़ें तो करेंगी।