बांग्लादेश के महमुदुल्लाह और तस्कीन अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में मिलकर एक रिकॉर्ड बना दिया है. दोनों ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 191 रन की पार्टनरशिप कर दी है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वें विकेट के लिए की गई यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है. टेस्ट में 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर और पैट सिमकोक्स के नाम है. दोनों ने साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में 9वें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की थी. इससे पहले 1967 में पाकिस्तान के आसिफ इकबाल और इंतिखाब आलम ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की थी. इससे पहले महमुदुल्लाह और अबुल हसन ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खुलना टेस्ट में 9वें विकेट के लिए 184 रन की पार्टनरशिप की थी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टेस्ट में महमुदुल्लाह ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमाया और 150 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की पहली पारी 468 रन पर आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह के अलावा मोमिनुल हक ने 70 रन और लिटन दास 95 रन की पारी खेली, तस्कीन अहमद 134 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए. अहमद टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़राबनी ने 4 विकेट लिए, इसके अलावा डोनाल्ड तिरिपानो और विक्टर न्याउची 2-2 विकेट लेने में सफल रहे. मिल्टन शुंबा और रिचर्ड नगारवा के खाते में एक-एक विकेट आए.

टेस्ट में 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉ़र्ड

मार्क बाउचर और पैट सिमकोक्स – 195 रन (1998, जोहान्सबर्ग बनाम पाकिस्तान)
महमुदुल्लाह-तस्कीन अहमद- 191 (2021, हरारे में बनाम जिम्बाब्वे )
आसिफ इकबाल, इंतिखाब आलम- 190 (1967, ओवल में बनाम इंग्लैंड)
महमुदुल्लाह और अबुल हसन- 184 (2012- खुलना टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज)
जेपी डुमिनी और डेल स्टेन- 180 (2008, मेलबर्न टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलया)