टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है. सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया जिसके कारण इसमें सवार 16 मजदूर दब गए.

हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 7 मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.