टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में वर्धा में एक सड़क हादसे में बीजेपी विधायक पुत्र समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गयी है. हादसे में कार पुल से नीचे गिरी है. यह हादसा वर्धा के सेलसुरा के पास हुआ है. कार में सवार सात मेडिकल छात्रों की इस हादसे में मौत हुई है इन मेडिकल छात्रों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है. सावंगी के मेडिकल कॉलेज के ये छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे.

ये सभी छात्र जाइलो कार में सवार थे. किसी जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में कार तेज रफ्तार से रेलिंग से टकरा कर गई, जिसके बाद वह पुल से नीचे गिर गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुई कार से शवों को बाहर निकाला.

वर्धा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत होलकर ने कहा कि सभी मृतक वर्धा के लिए जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार सेलसुरा के पास एक पुल से नीचे जा गिरी जिसमें सभी कार सवार की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि वे सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और जाइलो कार चला रहे थे.

छह अन्य छात्रों की पहचान नीरज चौहान, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में की गई जो कि सभी एमबीबीएस के छात्र थे.