पटना: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों का तरीकों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है. राज्य में सात में बैठी एनडीए में दरार पड़ती दिखाई देने लगी है. गठबंधन की घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी ने चिराग पासवान को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मंगलवार को पार्टी महासचिव शाहनवाज़ अहमद कैफ़ी ने कहा, “चिराग पासवान निश्चित रूप से हमारी पार्टी के सीएम उम्मीदवार हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है.”

ज्ञात हो कि भाजपा ने पहले ही राज्य के अंदर नितीश कुमार की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. चुनाव की तरीकों के घोषणा करने के बाद जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के बीच सीटों के बटवारे को लेकर चर्चा शुरू है. मिली जानकरी के अनुसार दोनों दलों में सब तय हो गया है. वहीं 30 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की जा सकती है.