केकेआर के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। चक्रवर्ती कंधे की चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद नटराजन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ‘गोल्डन चांस’ मिला है।

दरअसल वरुण के कंधे में लेब्रम टियर है, जिससे उन्हें गेंद फेंकने में दिक्कत हो सकती है। वरुण चक्रवर्ती को यह इंजरी पहले से थी, लेकिन आईपीएल के दौरान यह बढ़ गई। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ड्रॉप किया गया।

टी नटराजन ने इस आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 377 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 8.02 की इकॉनमी से 504 रन देकर कुल 16 शिकार किए। ये गेंदबाज आईपीएल करियर में अब तक 22 मैचों में 18 शिकार कर चुका है। नटराजन की पत्नी पवित्रा ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद इस परिवार को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है।