नई द‍िल्‍ली: इस सप्ताह यानी सोमवार से सोने के भाव में लगातार तेजी जारी है। आज सोने की कीमतों ने एक और नया इतिहास रच दिया है। कीमतों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को म‍िली। अभी कुछ दिन पहले सोना 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। यह रिकॉर्ड भी आज यानी 24 जून को टूट गया। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया है। आज सोने का यह उच्चतम भाव है। वहीं चांदी भी 352 रुपये तेज हो गई है। चांदी आज 48792 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कोरोना के कहर से एक बार फिर सोने की चमक बढ़ गई है। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव फिर नई उंचाई पर पहुंच गई। सोने की वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 361 बढ़कर 48288 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 332 रुपये तेज होकर 44410 और 18 कैरेट का 36362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी की कीमत 48440 रुपए से बढ़कर 48792 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

बाजार जानकारों की माने तो सोने की कीमत में अभी और तेजी आएगी। सोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इस साल सोना 53,000 रुपए प्रति तोला यानी 10 ग्राम के भाव तक जा सकता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 118 की तेजी के साथ 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत 48300 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 48075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।