दिल्ली:
एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद वहां पर बड़े पैमाने पर छटनी हो चुकी है और अब सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक में आज से बड़े स्तर पर छंटनी शुरू होने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस layoff के बारे में एक दिन पहले मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को जानकारी दी थी. कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी देकर निकाला जाएगा.

जानकारी के अनुसार फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा इंक में बुधवार सुबह कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी जाएगी. मेटा में छंटनी का मतलब है कि इंस्टग्राम और व्हाट्सएप में काम कर रहे लोगों की नौकरी पर भी तलवार लटक रही है. गौरतलब है कि मंदी के साये के बीच ट्विटर, वॉलमार्ट, फोर्ड, अलीबाबा समेत कई कई बड़ी कंपनियों ने लागत में कटौती का हवाला देते हुए बड़े पैमाने पर छंटनी की है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की बैठक में मार्क जुकरबर्ग काफी निराश नजर आ रहे थे और उन्होंने कहा कि वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जिम्मेदार हैं और ग्रोथ के बारे में उनके अति-आशावाद की वजह से ही ओवरस्टाफिंग हुई है. बैठक के दौरान उन्होंने कंपनी के वर्कफोर्स में बड़े स्तर पर कटौती की जानकारी भी शेयर की.

फेसबुक की स्थापना साल 2004 में हुई थी और फिर इसका नाम बदलकर मेटा कर दिया गया. फिलहाल मेटा में लगभग 87,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में दस फीसदी से ज्यादा की कटौती कर सकती है. 18 साल में पहली बार फेसबुक में इतने बड़े स्तर पर छंटनी की जा रही है.

Facebook की मूल कंपनी Meta Inc इस साल एसएंडपी 500 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फर्म साबित हुई है. पिछले एक महीने में Meta का शेयर बीते पांच सालों में करीब 50 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं सालभर में इस शेयर ने 73 फीसदी का नुकसान दिया है.