स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज़ रहे लक्ष्मण अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ का स्थान ग्रहण करेंगे। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने की है।

दरअसल, सौरभ गांगुली हमेशा से यह चाहते हैं कि खेल को बेहतर बनाने के लिए सिस्टम में पूर्व अनुभवी क्रिकेटर्स होने चाहिए। उनकी इसी सोच के चलते राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं और अब लक्ष्मण एनसीए की कमान संभालेंगे। दरअसल यह पद राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद खाली था।

बताया जा रहा है राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया के रूप में वीवीएस लक्ष्मण का नाम केवल सौरव गांगुली ही नहीं, बल्कि सेक्रेटरी जय शाह के अलावा अन्य बीसीसीआई के अधिकारी भी चाहते थे। बीते कुछ सालों से यह देखा गया है कि टीम के खेल में सुधार के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख की अहम भूमिका रही है।