अदनान
टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने के विराट कोहली के फैसले के बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि समय आने पर कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘जहां तक आईपीएल की बात है, मुझे लगता है कि समय आने पर कोहली आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. वह बतौर बल्लेबाज खेलते रहेंगे. ये उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि इससे वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकेंगे और साथ ही वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर भी फोकस कर सकेंगे.’

बता दें कि कोहली ने 45 टी20आई मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इसमें से 27 में जीत मिली है. कोहली की कोशिश होगी कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीते और जाते-जाते आईसीसी की ट्रॉफी उनकी झोली में आए.

कोहली फिलहाल आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से की तैयारियों में जुटे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी. कोहली की टीम आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है.