दिल्ली:
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के लिए स्थानों की घोषणा की गई। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर क्रमश: 23 मई और 24 मई को होगा।

प्लेऑफ में पहला मैच क्वालिफायर-1 होगा, जो 23 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. इसमें पॉइंट्स टेबल की पहले और दूसरे नंबर की टीमें टकराएंगी. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. इसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच भी चेन्नई में होगा, जो तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच होगा. फिर 26 मई को दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता उतरेगी. उसका सामना पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से होगा. ये मैच अहमदाबाद में होगा. यहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जो 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

पिछले सीज़न के आईपीएल मैच मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर खेले गए थे लेकिन प्ले-ऑफ़ और फ़ाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किए गए थे। इस बार लीग चरण का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच 21 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा।