अदनान
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम को RCB से 6 रन से हारकर प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अपने लिए और मुश्किलें कड़ी कर ली हैं। पंजाब किंग्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाज़ों पर इस हार की निराशा का ठीकरा फोड़ा है. पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि पिछले कई सालों से बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया है जिसके चलते उनकी टीम हर बार प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की कगार पर पहुंचकर बाहर हो जाती है।

उल्लेखनीय है कि शारजाह के मैदान पर खेले गये इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 91 रनों की साझेदारी कर डाली। हालांकि जैसे ही दोनों बल्लेबाज आउट हुए पंजाब का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और अंत में लक्ष्य हासिल करने से 6 रन से पीछे रह गया।

मैच के बाद बात करते हुए राहुल ने कहा कि उनकी टीम के पास ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो मध्यक्रम में एंकर की भूमिका निभा सके और यही वजह है कि उनकी टीम को करीबी हार मिलती रही हैं। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि लगातार 2-3 सीजन से ऑरेंज कैप हासिल कर उन्हें कैसा महसूस होता है।

इसके जवाब में राहुल ने कहा,’मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे यह हासिल करना अच्छा नहीं लगता लेकिन मैं तब ज्यादा खुश होउंगा अगर हमारी टीम प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर जाती। इस मैच का लक्ष्य पार स्कोर से 10-15 रन ज्यादा था। जब मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज इतनी शानदार फॉर्म में हो तो आपके लिये चीजें मुश्किल हो ही जाती है। लेकिन हमारी टीम के लिये बल्लेबाजों ने निराश किया जो कि पिछले कई सालों से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। अगर मैं सच कहूं तो हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया है।’