टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में मंत्री के कार से कुचलकर दो किसानों की मौत की मौत हुई थी। वहीँ अब खबर है कि आठ लोगों की मौत हुई है, इसके बाद से इलाके में बवाल मच गया है। कार चालक पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है। लखीमपुर के ज़िलाधिकारी डॉक्टर अरविंद चौरसिया ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। यह किसान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है। मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई है।

किसान संगठनों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी ने दो किसानों को कुचल दिया और उस गाड़ी में मंत्री का बेटा और रिश्तेदार बैठे हुए थे. इस घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. लखीमपर खीरी के एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि बनवारीपुर बवाल में 8 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में चार किसान और चार गाड़ी सवार शामिल हैं.

किसान संगठनों का यह भी दावा है कि घटना में आठ किसान जख्मी भी हो गए हैं. किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर मंत्री के काफिले की गाड़ियां द्वारा कुचले जाने पर 2 किसानों की मौत हो गई और 8 किसान गंभीर रूप से जख्मी है.’

लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. ललित कुमार ने बताया कि दो लोगों को मृत लाया गया था और एक गंभीर रूप से जख्मी हैं. साथ ही डॉ. कुमार ने बताया, ‘कोई पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.’

उसी इलाके से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें डिप्टी सीएम भी शामिल होने वाले थे.

किसानों ने केंद्रीय मंत्री मिश्रा के हालिया भाषण के विरोध में उनका रास्ता रोकने का फैसला किया था. मंत्री ने हाल ही में बयान दिया था कि किसानों का प्रदर्शन 10-15 लोगों का है और उन्हें लाइन में लाने में सिर्फ दो मिनट लगेंगे.’

किसान संगठन के एक नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा, ‘किसानों ने यूपी के डिप्टी सीएम को हेलिकॉप्टर पर जाने से रोकने के लिए हेलीपैड के घेराव की योजना बनाई थी. प्रोग्राम खत्म होने के बाद ज्यादात्तर लोग वापस जा रहे थे. तीन कार आईं और किसानों पर चढ़ा दी गई. एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.’

साथ ही उन्होंने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता तजिंदर सिंह विर्क भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें लखीमपुर खीरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.