स्पोर्ट्स डेस्क
कोलकाता ने आज अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की बरकार है.

166 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए.

केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए, केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन की पारी खेली, वहीं, जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया.

बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए, जो आईपीएल में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है.

लगातार दो जीत के बाद इस मैच में आई मुंबई जीत की दावेदार लग रही थी, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने अपनी ओर से बिल्कुल भी योगदान नहीं दिया. उस पर पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी और KKR की जबरदस्त फील्डिंग ने मुंबई की राह आसान करते हुए सिर्फ 113 रनों पर मुंबई को ढेर कर दिया.

इससे पहले आईपीएल 2022 के 56वें मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं. रहाणे, कमिंस, वेंकटेश, चक्रवर्ती और शेल्डन जैक्सन की केकेआर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. वहीं सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं. उनकी जगह रमनदीप सिंह को शामिल किया लगा है. यानि आजके मैच में दोनों टीमों को मिलाकर प्लेइंग इलेवन में 6 खिलाड़ी बदले गए हैं.