दिल्ली:
मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. बुधवार को भी सदन में मणिपुर हिंसा पर हंगामा हुआ है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना माइक बंद होने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह मेरे स्वाभिमान का मामला है.

खड़गे ने ट्वीट किया कि मैं अपने मुद्दे सदन के सामने रख रहा था और जब 267 पर 50 लोगों ने नोटिस दिया तो मुझे संसद में बोलने का मौका ही नहीं मिला. ठीक है। लेकिन कम से कम जब मैं बोल रहा हूं तो मेरा माइक बंद कर दिया गया है, यह मेरे विशेषाधिकार पर आघात है। यह मेरा अपमान है. उसने मेरे स्वाभिमान को चुनौती दी है.’ और अगर सदन सरकार के इशारे पर चलेगा तो मैं समझ जाऊंगा कि ये लोकतंत्र नहीं है.