क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबटर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह टी-20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले को अंतरिम प्रभार दिया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने लाइव स्ट्रीम के जरिये बताया कि पिछले कुछ महीने से परेशानी का सबब बने इस व्यवधान के बाद बोर्ड को आगे बढ़ने के लिए ताजा नेतृत्व की जरूरत है।

सीए ने एक बयान में कहा, ”सीए बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आईसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले तुरंत प्रभाव से अंतरिम मुख्य कार्यकारी होंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, ”बाकी राष्ट्रीय खेलों की तरह क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा हैं। हाल ही के महीनों में कोरोना महामारी ने अनिश्चितता पैदा कर दी है। पूरा क्रिकेट जगत इससे प्रभावित है और कुछ कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”केविन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि रखा। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं।” इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एक स्थानीय समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक हुई थी, जिसमें केविन को हटाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बोर्ड के सदस्य कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान केविन के काम-काज से नाराज हैं।

कोविड-19 के कारण केविन ने अप्रैल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्यालय में 80 प्रतिशत कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। इस फैसले को लेकर केविन की लगातार आलोचना की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न प्रांतों के क्रिकेट संघ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सदस्यों को मनोनीत करते हैं। इन क्रिकेट संघों ने फंड में कटौती करने के बोर्ड के प्रस्ताव की भी आलोचना की है। खिलाड़ियों के संघ ने बोर्ड की संचालन समिति से इस विवाद का हल निकालने का आग्रह किया है।

इस्तीफा देते हुए केविन रॉबर्ट्स ने कहा, ”मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस खेल का नेतृत्व करने का मौका मिला। मुझे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ का पद काफी पसंद रहा। हमारे कर्मचारियों और खिलाड़ी शानदार लोग हैं, जिन्होंने इस खेल के लिए काफी कुछ किया। हमने जो साथ मिलकर हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है। मैं देश भर के समुदायों में वॉलियंटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस खेल को अपना खून-पसीना दिया।”