नई दिल्ली:देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोनावायरस के 2 लाख 76 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं, अब तक 7700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमितों के 32 हजार 810 मामले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज ही कहा था कि राजधानी में कोरोना महामारी भयंकर रूप लेने वाली है |

24 घंटों में 48 मौतें
बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1501 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 384 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 12,245 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 48 मरीजों की मौत हुई है जो 1 दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. 31 मौत पुरानी हैं, जिससे मौत का कुल आंकड़ा 905 से बढ़कर 984 पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली में अभी फिलहाल 19581 एक्टिव मामले हैं.