अति पिछड़ों के आरक्षण के लिए लागू हो कर्पूरी ठाकुर फार्मूला – बाबू राम पाल
सिकंदरा
कानपुर देहात, 26 नवंबर 2025, अति पिछड़े वर्ग के ओबीसी में अलग आरक्षण कोटे के लिए बनी जस्टिस रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को शीतकालीन सत्र में संसद के पटल पर रखने और प्रदेश में बिहार में लागू कर्पूरी ठाकुर फार्मूला के अनुसार अति पिछड़ों का आरक्षण कोटा दिया जाए ताकि अति पिछड़े समाज को आरक्षण और संरक्षण प्राप्त हो सके। यह बात आज सिकंदरा के नुमाइश मैदान में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रोजगार सामाजिक अधिकार अभियान के प्रदेश संयोजक बाबू राम पाल ने कही। सैकड़ो की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए बाबूराम पाल ने कहा कि आज भी समाज के पांच समूह अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा, पसमांदा मुसलमान और महिलाएं भेदभाव के शिकार है। उन्हें ना तो प्रतिनिधित्व मिला और ना ही संसाधन में अधिकार प्राप्त हुआ। इस लिए जरूरी है कि इनकी सत्ता और सरकार में हिस्सेदारी हो और देश के संसाधनों पर अधिकार हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसान, मजदूर और आम नागरिकों को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है। लेकिन जो मौजूदा विपक्ष की ताकते हैं वह भी आम आदमी के सवालों पर मुखर नहीं है। इसलिए प्रदेश में एक नई ताकत का निर्माण करना प्रदेश के विकास, लोकतंत्र और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है।
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने कहा कि देश के 358 कॉर्पोरेट घरानों की संपत्ति पर समुचित टैक्स और उत्तराधिकार कर, स्टेट ड्यूटी, काले धन की वसूली जैसी कार्रवाइयों के जरिए देश में इतनी पूंजी को इकठ्ठा किया जा सकता है, जिससे देश के हर नागरिक के लिए रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य, भरपेट भोजन और सम्मानजनक पेंशन के अधिकार की गारंटी की जा सकती है। उन्होंने आज देश भर के किसान मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा कि नए लेबर कोड के बारे में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार झूठ का पुलिंदा है। सच्चाई यह है कि लंबे संघर्षों से हासिल काम के घंटे 8 और सामाजिक सुरक्षा जैसे जो अधिकार मजदूरों ने हासिल किए थे वह भी छीन लिए गए हैं। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी आर. डी. कुरील ने कहा कि रोजगार सामाजिक अधिकार अभियान में प्रदेश की बहुतेरी राजनीतिक, सामाजिक शक्तियां एकजुट हो रही है। जो प्रदेश में एक नए विकल्प का निर्माण करेगा। राष्ट्रीय उदय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम आसरे पाल ने कहा कि हमें सभी समाज के उत्पीड़ित समुदाय को एक मंच पर इकट्ठा करके अपनी ताकत बनानी होगी।
सभा को गुजरात से आए राष्ट्रीय उदय पार्टी के संस्थापक सदस्य आनंद बाबू पाल, रामानंद पाल, कर्मचारी नेता बंसलाल पाल, चंद्रपाल सिंह पाल, ठाकुर प्रसाद कश्यप, इंद्र पाल, सुरजीत सिंह पाल, अनूप सिंह पाल, फूल चंद पाल, गंभीर सिंह फौजी, उदयवीर सिंह, डाक्टर रमेश सिंह, डॉक्टर अरविंद सिंह बधेल, अजय पाल आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन का संचालन डाक्टर एस. के. पाल ने किया।
बैंक के बारे में, रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “एचडीएफसी बैंक ने यूज़र-सेंट्रिक इनोवेशन के ज़रिए अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाई है। पेमेंट से लेकर पर्सनल बैंकिंग और घर खरीदने तक, एचडीएफसी बैंक ज़िंदगी के ज़रूरी कामों को आसान बनाने के नए तरीके ढूंढता है। इनमें से कई इनोवेशन सिग्नेचर, ओनेबल ब्रांड एसेट्स से जुड़े हैं। उदाहरण के लिए, ब्रांड के बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सेंटर और ई-मित्र कियोस्क एचडीएफसी बैंक की सर्विसेज़ को उन ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों तक पहुंचाते हैं जहां ट्रेडिशनल ब्रांच नहीं हैं।”
रिपोर्ट में आगे कहा गया, “इसकी डिजिटल ‘एक्सप्रेस कर लोन’ सर्विस इंडस्ट्री में पहली बार 30-मिनट की गारंटी के साथ आती है और ऑनलाइन, एचडीएफसी का विजिल आंटी पर्सोना लोगों को साइबर सिक्योरिटी के बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में बताता है, साथ ही बैंक के सेफ्टी फीचर्स को भी हाईलाइट करता है। इसका नतीजा है, मज़बूत ग्रोथ और भारत के सबसे मीनिंगफुली डिफरेंट फाइनेंशियल सर्विसेज़ ब्रांड के तौर पर एक साफ फायदा,”।









