दिल्ली:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले कांग्रेस ने 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम था। इसके अलावा कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम भी लिस्ट में शामिल था. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कनकपुरा से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को मैदान में उतारा गया है।

बता दें, चुनाव आयोग ने 29 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। बता दें, कर्नाटक में एक ही चरण में चुनाव होने हैं। मतदान 10 मई को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक में विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। यहां पिछला विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी.