दिल्ली:
मौजूदा विधायकों के टिकट कटने से बीजेपी में घमासान शुरू हो गया है. आने वाले कुछ दिनों में टिकट को लेकर बीजेपी में और भी घमासान देखने को मिल सकता है. टिकट को लेकर जारी खींचतान के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिला है. पार्टी ने बेलागवी उत्तर से भाजपा विधायक अनिल बेनके का टिकट काट दिया है। जैसे ही यह खबर विधायक के समर्थकों को लगी वे सड़क पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदेश की भाजपा सरकार पर जिस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी विधायकों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आए, ऐसा लगता है कि पार्टी अपने मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन से भी डरी हुई है. यही वजह है कि बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. टिकट कटते ही मौजूदा विधायकों के समर्थक सड़क पर उतर आए। बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक महादेवप्पा को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर कल रात उनके समर्थकों ने भी विरोध किया। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस सीट से टिकट मिला है. इससे विधायक महादेवप्पा के समर्थक खासे नाराज हैं।

एक तरफ जहां टिकट को लेकर बीजेपी में बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनाव की तारीखों से पहले पहली लिस्ट जारी कर दी थी. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा था कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी द्वारा टिकट नहीं जारी करने पर उन्होंने कहा था कि बीजेपी इसलिए टिकट नहीं दे रही है कि उसके नेताओं के बीच तकरार शुरू हो जाए. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के टिकट जारी करते ही ऐसा होने वाला है.