दिल्ली:
पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन के अंदर फायरिंग की घटना सामने आई है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह 4:35 बजे की है.

घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घटना के पीछे किसका हाथ है और सैन्य स्टेशन के अंदर यह घटना कैसे हुई, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मिलिट्री बेस के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि सेना के जवान सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि मरने वाले 4 लोग 80 मीडियम रेजीमेंट के हैं. फायरिंग ऑफिसर्स मेस में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के कमरे से एक इंसास असॉल्ट राइफल गायब हो गई थी.

बठिंडा के एसएसपी ने किसी आतंकी हमले से इनकार किया है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल पुलिस को भी मिलिट्री स्टेशन के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस घुसने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना ऑफिसर्स मेस के अंदर हुई. घटना के वक्त सुबह के 4.35 बज रहे थे। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सैन्य अधिकारियों के बीच की कोई घटना हो सकती है। फिलहाल फायरिंग रुक गई है। पहले खबर आई थी कि फायरिंग हो रही है।