दिल्ली:
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है। कुल 189 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। लंबे मंथन और कई तकरार के बाद भाजपा ने यह सूची जारी की है। इस बार नई पीढ़ी को मौका दिया गया है, प्रयोग के तहत कई सीटों पर बड़ा राजनीतिक दांव खेला गया है.

बड़ी बात यह है कि बीजेपी ने अपनी पहली ही सूची में 8 महिलाओं, 32 ओबीसी, 30 एससी, 16 एसटी, 5 वकील, 9 डॉक्टरों को मौका दिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान ही इस बात पर जोर दिया था कि नए चेहरों को मौका देना जरूरी है, उन्होंने यह भी साफ कहा कि दागी नेताओं से दूरी बनानी है और परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देना है. अब उस सलाह के बाद ही लिस्ट में कई बदलाव किए गए हैं।

जो लिस्ट सामने आई है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शिगगांव से एक बार फिर टिकट दिया गया है. इसी तरह कनकपुर से आर अशोक को टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार से होने वाला है। कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को अठानी से टिकट नहीं दिया गया है.