स्पोर्ट्स डेस्क
कानपूर में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा. पहले तो कीवी टीम ने भारत को बड़ा स्कोर करने से रोका और उसके बाद प्रारंभिक बल्लेबाज़ों ने टीम को मज़बूत शुरुआत देकर मैच में संतुलन बरक़रार रखा.

दूसरे दिन भारत की पहली पारी 345 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करने उतरा और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 129 रन बना लिए। दूसरा दिन भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी के नाम रहा।

भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत पहले दिन 4 विकेट पर 258 रन से की। हालांकि, रवींद्र जडेजा दूसरे दिन बिना रन बना आउट हो गए। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने अपना रंग बिखेरना जारी रखा और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने 105 रन पर 12 चौके और दो छक्के लगाए। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन (38) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया। नतीजतन, भारत की पारी 345 रन पर समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउथी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग ने ग्रीन पार्क की पिच पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ओपनरों ने भारतीय स्पिनरों को विकेट लेने नहीं दिया। दोनों ने दूसरे सत्र में आक्रमण और संयम भी रखते हुए 72 रन बनाए थे। तीसरे सत्र में भारतीय स्पिनर ने कुछ गेंदबाजी की। हालांकि, कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा है। कम रोशनी के कारण जब खेल रोका गया तो न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 129 रन बनाए। यंग 75 और टाॅम लाथम 50 रन पर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड अभी भी भार से 216 रन पीछे है। टाॅम लाथम और यंग की यह भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन चुकी है।