स्पोर्ट्स डेस्क
चटगांव टेस्ट में, बांग्लादेश ने टॉस जीता और पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो मैच के पहले सत्र तक गलत साबित हुआ।हालांकि, 4 विकेट खोने के बाद, मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने दो सौ से ज़यादा रनों की साझेदारी करके बांग्लादेश की पोजीशन को मज़बूत कर दिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए हैं।मुशफिकुर रहीम (82) और लिटन दास (113) क्रीज पर हैं।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की. पारी के पांचवें ओवर में शाहीन शाह के बाउंसर पर मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन को स्ली प्वाइंट पर खड़े आबिद अली ने लपका और इस तरह टीम ने पहला विकेट 19 के कुल स्कोर पर गंवा दिया.

जब मेजबान टीम का स्कोर 33 रन पर पहुंच गया तो उसके दूसरे सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम 14 रन बनकर हसन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

जब बांग्लादेश टीम का स्कोर 47 रन पर पहुंचा तो उसका तीसरा विकेट स्पिनर साजिद खान को मिला, कप्तान मोमिनुल हक 6 रन बनाकर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे. नजमुल हसन शांतो 14 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरस गए, अनुभवी मुशीकुर्रहीम और लिटन दास ने बड़ी धैर्य से बल्लेबाज़ी की और टीम को लम्बे स्कोर की तरफ ले जाने में कामयाब हुए. दोनों के बीच अबतक 204 रनों की साझेदारी हो चुकी है, मुश्फ़िक़ 82 और लिटन दास 113 रनों पर अभी क्रीज़ में डटे हुए हैं.