विकास/विक्रांत
कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर तो फिसड्डी साबित हुई ही, ये फिल्म उनके लिए भारी मुसीबत लेकर आई है क्योंकि इस फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स भी कोई खरीदने को तैयार नहीं है. इसके फ्लॉप बिजनेस को देखते हुए रिलीज के दो दिन बाद ही इसे सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स से हटा दिया गया था.

इस फिल्म के लिए अब तो 4 करोड़ रुपये भी कमाना एक सपना लग रहा है. कंगना ने शायद ही अपने फिल्मी करियर में इतना बड़ी और फ्लॉप फिल्म देखा हो. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ के बेहद खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स इस फिल्म को खरीदने के लिए कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा है.

दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले ही उसके राइट्स बिक जाते हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनल फिल्म को बेचकर जो रेवेन्यू मिलता है उससे निर्माता अपना प्रॉफिट बनाते हैं. ‘धाकड़’ को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि ये फिल्म शानदार बिजनेस करेगी और यही वजह रही कि उन्होंने इसके राइट्स पहले नहीं बेचे. और यही वजह है कि फिल्म की अपनिंग स्लॉट में ओटीटी और सैटेलाइट पार्टनर का नाम शामिल नहीं किया गया.